2021 ट्रायम्फ स्पीड ट्विन ट्रायम्फ इंडिया की वेबसाइट पर लिस्ट, जल्द होगी लॉन्च
NDTV India
बाकी बदलावों के अलावा मोटरसाइकिल के साथ यूरो5 इंधन नियमों वाला 1200cc का पैरेलल-ट्विन इंजन दिया गया है जो पहले जैसे आर्किटैक्चर के साथ आया है.
ट्रायम्फ मोटरसाइकिल ने 2021 ट्रायम्फ स्पीड ट्विन को भारत में अपनी वेबसाइट पर लिस्ट कर दिया है और इसके साथ लिखा गया है, जल्द कीमतें साझा की जाएंगी. जहां दुनियाभर में पहले से बाइक बेची जा रही है, वहीं हमारे बाज़ार में यह बहुत जल्द पेश की जाएगी. ट्रायम्फ द्वारा जारी टीज़र की मानें तो नई स्पीड ट्विन एक बदली हुई मोटरसाइकिल होगी जिसमें पहले से दमदार प्रदर्शन, बेहतर हैंडलिंग, ज़्यादा फीचर्स और पहले से अधिक प्रिमियम स्टाइल मिलेगी. बदलावों के अलावा मोटरसाइकिल के साथ अब यूरो5 इंधन नियमों वाला 1200 सीसी का पैरेलल-ट्विन इंजन दिया गया है जो पहले जैसे आर्किटैक्चर के साथ आया है. इस इंजन के अंदर संभवतः नए पुर्ज़े लगाए गए हैं ताकि नए इंधन नियमों के उपयुक्त हुआ जा सके.More Related News