
2021 ट्रायम्फ स्ट्रीट ट्विन भारत में की गई लॉन्च, कीमत ₹ 7.95 लाख
NDTV India
नई ट्रायम्फ स्ट्रीट ट्विन को पर्याप्त बदलाव दिए गए हैं और ना सिर्फ BS6 नियमों के अनुकूल बनाया गया है, अब यह इंधन के मामले में भी किफायती हो गई है.
ट्रायम्फ मोटरसाइकिल ने 2021 ट्रायम्फ बोनेविल रेन्ज का सबसे सस्ता मॉडल स्ट्रीट ट्विन भारत में लॉन्च कर दिया है जिसकी एक्सशोरूम कीमत रु 7.95 लाख रखी गई है. नई ट्रायम्फ बोनेविल स्ट्रीट ट्विन की कीमत में रु 50,000 का इज़ाफा किया गया है और नई बाइक के स्टाइल से लेकर, साइड पैनल, अपडेटेड डीकल्स, फॉइल टैंक बैज, ब्रश्ड एल्युमीनियम हैडलाइट ब्रैकेट, नए कास्ट व्हील्स के साथ मशल्ड स्पोक और बदली हुई डिज़ाइन की फ्लैट सीट दी गई है. पुर्ज़ों के मामले में नई बाइक पहले जैसी ही है.More Related News