
2021 ट्रायम्फ बोनेविल रेन्ज भारत में की गई लॉन्च, शुरुआती कीमत ₹ 7.95 लाख
NDTV India
2021 ट्रायम्फ बोनेविल रेन्ज की भारत में शुरुआती कीमत रु 7.95 लाख है जो स्ट्रीट ट्रिवन की कीमत है. जानें कितनी बदली बाइक्स और क्या है इनकी कीमतें?
ट्रायम्फ मोटरसाइकिल ने 2021 ट्रायम्फ बोनेविल रेन्ज भारत में लॉन्च कर दी है. इन सभी अपडेटेड मोटरसाइकिलों में बोनेविल स्ट्रीट ट्विन, बोनेविल T100, बोनेविल T120 और T120 ब्लैक, बोनेविल स्पीडमास्टर और स्पेशल एडिशन स्ट्रीट ट्विन गोल्ड लाइन शामिल हैं. यह पहली बार है जब ट्रायम्फ ने भारत में बोनेविल का स्पेशल एडिशन वेरिएंट लॉन्च किया है. नई 2021 बोनेविल रेन्ज के साथ बीएस6 मानकों वाले इंजन देने के अलावा ट्रायम्फ ने और भी कई बदलाव किए हैं जिनमें कम भार, दमदार प्रदर्शन और बेहतर स्पेसिफिकेशंस शामिल हैं. 2021 ट्रायम्फ बोनेविल रेन्ज की भारत में शुरुआती एक्सशोरूम कीमत रु 7.95 लाख है जो स्ट्रीट ट्रिवन की कीमत है, वहीं इसके लिमिटेड एडिशन गोल्ड लाइन की कीमत रु 8.25 लाख रखी गई है.More Related News