
2021 ट्रायम्फ बोनेविल बॉबर मोटरसाइकिल भारत में लॉन्च, कीमत ₹ 11.75 लाख
NDTV India
2021 बोनेविल बॉबर के साथ बड़े आकार का फ्यूल टैंक, 16-इंच का अगला पहिया और मोटे फोर्क्स दिए गए हैं. बाइक की एक्सशोरूम कीमत रु 11.75 लाख रखी गई है.
ट्रायम्फ मोटरसाइकिल इंडिया ने 2021 बोनेविल बॉबर लॉन्च के साथ अपने उत्पाद पोर्टफोलियो को अपडेट किया है. मोटरसाइकिल का नया वर्जन कई बड़े बदलावों के साथ आया है जिसकी एक्सशोरूम कीमत रु 11.75 लाख रखी गई है. इसमें बदले हुए इंस्ट्रुमेंट क्लस्टर के साथ नए बेज़ल और डायल फेस शामिल हैं. बाइक की स्टाइल को ब्लैक पाउडर कोटेड कवर, कैम कवर्स और स्पॉकेट कवर से बेहतर बनाया गया है. 2021 बोनेविल बॉबर के साथ अब बड़े आकार का फ्यूल टैंक, 16-इंच का अगला पहिया और मोटे फोर्क्स दिए गए हैं.More Related News