![2021 टीवीएस अपाचे आरआर 310 हुई लॉन्च, कीमतें ₹ 2.59 लाख से शुरू](https://c.ndtvimg.com/2021-08/fu27ig7_2021-tvs-apache-rr-310_625x300_30_August_21.jpg)
2021 टीवीएस अपाचे आरआर 310 हुई लॉन्च, कीमतें ₹ 2.59 लाख से शुरू
NDTV India
TVS मोटर कंपनी ने भारत में 2021 Apache RR 310 लॉन्च कर दी है. कंपनी की फ्लैगशिप मोटरसाइकिल में कई नए फीचर्स और दो कस्टमाइजेशन किट - डायनामिक और रेस किट शामिल हैं.
2021 टीवीएस अपाचे आरआर को भारत में लॉन्च कर दिया गया है और इसकी कीमत है रु. 2.59 लाख (एक्स-शोरूम). बाइक को पहली बार 2017 के अंत में लॉन्च किया गया था और तब से, कंपनी ने इसमें कई बदलाव किए हैं. इस बार टीवीएस ने बाइक के साथ एक नया, फ़ैक्टरी बिल्ट-टू-ऑर्डर (BTO) सिस्टम पेश किया है, जहाँ ग्राहक TVS ARIVE ऐप या ऑनलाइन अपनी आवश्यकताओं के अनुसार RR 310 को बदल सकते हैं. बीटीओ ग्राहकों को अपनी बाइक की यात्रा को ट्रैक करने की अनुमति देता है और अंत में इसे उनकी निकटतम टीवीएस डीलरशिप से डिलीवर करवाता है.More Related News