![2021 टाटा सफारी को इन ऐक्सेसरीज़ की मदद से बना सकते हैं और बेहतर](https://c.ndtvimg.com/2021-05/13dcsleg_2021-tata-safari-_650x400_07_May_21.jpg)
2021 टाटा सफारी को इन ऐक्सेसरीज़ की मदद से बना सकते हैं और बेहतर
NDTV India
सफारी नई एसयूवी है तो टाटा मोटर्स ने इसके साथ ऐक्सेसरीज़ की भी नई रेन्ज सफारी के साथ पेश की है जो बेशक पिछले मॉडल के मुकाबले बिल्कुल अलग हैं.
बिल्कुल नई टाटा सफारी की बिक्री इसी साल फरवरी में शुरू की गई है और इसी के साथ भारतीय बाज़ार में सफारी नाम की वापसी भी हुई है. गौरतलब है कि नई एसयूवी टाटा हैरियर का 7-सीटर मॉडल है और पिछली टाटा सफारी के मुकाबले नई सफारी बहुत बदल गई है. जहां पिछली टाटा सफारी फोर-व्हील-ड्राइव एसयूवी थी, वहीं नई सफारी फ्रंट व्हील ड्राइव एसयूवी है जिसे मॉडर्न डिज़ाइन और पैना आकार दिया गया है. चूंकि यह बिल्कुल नई एसयूवी है तो टाटा मोटर्स ने इसके साथ ऐक्सेसरीज़ की भी नई रेन्ज सफारी के साथ पेश की है जो बेशक पिछले मॉडल के मुकाबले बिल्कुल अलग हैं.More Related News