2021 टाटा टिगोर EV से हटाया गया पर्दा, जानें एक चार्ज में कितना चलेगी कार
NDTV India
टाटा ने टिगोर EV के बदले हुए मॉडल को फ्लीट सैगमेंट के लिए पेश कर दिया है जिसे अब ऐक्सप्रेस-टी EV नाम से बेचा जाएगा. जानें टिगोर EV के बारे में...
टाटा मोटर्स ने 2021 टिगोर EV से पर्दा हटा लिया है और नई कार बदली हुई स्टाइल, नए फीचर्स और टाटा की नई ज़िपट्रॉन EV पावरट्रेन तकनीक के साथ पेश की गई है. टाटा ने पहले ही टिगोर EV के बदले हुए मॉडल को फ्लीट सैगमेंट के लिए पेश कर दिया है जिसे अब ऐक्सप्रेस-टी EV नाम से बेचा जाएगा, वहीं इस मॉडल को निजी ग्राहकों के लिए लॉन्च किया जाने वाला है. जी हां, यह नई कार निजी ग्राहकों को लक्ष्य बनाकर पेश की गई है और इसीलिए टिगोर EV नाम के साथ इसे बाज़ार में लाया गया है. दिखने में यह पेट्रोल से चलने वाली टाटा टिगोर फेसलिफ्ट पर आधारित है.More Related News