![2021 टाटा टिगोर इलेक्ट्रिक लॉन्च की गई, 306 किमी रेंज का दावा](https://c.ndtvimg.com/2021-08/df72fsao_tata-tigor-ev_650x400_31_August_21.jpg)
2021 टाटा टिगोर इलेक्ट्रिक लॉन्च की गई, 306 किमी रेंज का दावा
NDTV India
टिगोर ईवी को ग्लोबल एनकैप द्वारा बड़ों और बच्चों दोनो के लिए 4 स्टार सुरक्षा रेटिंग मिली है.
टाटा मोटर्स 2021 टिगोर इलेक्ट्रिक भारत में लॉन्च कर दी है. कार की शुरुआती कीमत 11.99 लाख (एक्स-शोरूम) रखी गई है जो 12.99 लाख तक जाती है. कार पर 306 किलोमीटर की विस्तारित एआरएआई प्रमाणित रेंज का दावा किया गया है. टिगोर ईवी पर 73 बीएचपी और 170 एनएम पीक टॉर्क मिलता है और ताकत 26-kWh लिक्विड-कूल्ड, हाई एनर्जी डेंसिटी बैटरी पैक से आती है. मौसम और चिंता से बचने के लिए कार आईपी 67 रेटेड बैटरी पैक और मोटर से लैस है. कार को 8 साल और 160,000 किमी बैटरी और मोटर वारंटी के साथ पेश किया जा रहा है.More Related News