
2021 टाटा टिआगो NRG फेसलिफ्ट लॉन्च से पहले डीलरशिप पहुंचना शुरू हुई
NDTV India
ताज़ा फोटो में नई कार बिना किसी स्टिकर के दिखाई दी है जिससे टिआगो NRG फेसलिफ्ट में किए गए बदलावों की तमाम जानकारी सामने आ गई है. पढ़ें पूरी खबर...
टाटा मोटर्स भारत में 4 अगस्त 2021 को टिआगो NRG वेरिएंट लॉन्च करने को तैयार है, और अब नई कार लॉन्च से पहले डीलरशिप पर पहुंचना शुरू हो गई है. ताज़ा फोटो में नई कार बिना किसी स्टिकर के दिखाई दी है जिससे टिआगो NRG फेसलिफ्ट में किए गए बदलावों की तमाम जानकारी सामने आ गई है. नया अपडेटेड मॉडल टाटा टिआगो फेसलिफ्ट पर आधारित है जिसे 2020 की शुरुआत में लॉन्च किया गया था और यह क्रॉसओवर जैसे पुर्जों के साथ अई है जो दिखने में टिआगो NRG के पुराने मॉडल से मिलती-जुलती है.More Related News