2021 जगुआर XF लग्ज़री सेडान भारत में लॉन्च, शुरुआती कीमत ₹ 71.60 लाख
NDTV India
सेडान का फेसलिफ्ट मॉडल दो ट्रिम में पेश किया गया है जिसमें आर-डायनामिक एस के पेट्रोल और डीज़ल वेरिएंट्स शामिल हैं. जानें कितनी बदली नई जगुआर XF?
टाटा मोटर्स के मालिकाना हक वाली जगुआर ने भारत में 2021 मॉडल XF लग्ज़री सेडान लॉन्च कर दी है. इस कार फेसलिफ्ट मॉडल के रूप में लाया गया है और 2021 XF की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत रु 71.60 लाख है जो टॉप मॉडल के लिए रु 76 लाख तक जाती है. कार का फेसलिफ्ट मॉडल दो ट्रिम में पेश किया गया है जिसमें आर-डायनामिक एस के पेट्रोल और डीज़ल वेरिएंट्स शामिल हैं. 2021 जगुआर XF का भारतीय बाज़ार में मुकाबला बीएमडब्ल्यू 5 सीरीज़, मर्सिडीज़-बेंज़ ई-क्लास, ऑडी ए6 और हालिया लॉन्च वॉल्वो एस90 से होगा.
More Related News