2021 जगुआर एफ-पेस SVR भारत में की गई लॉन्च, कीमत ₹ 1.51 करोड़
NDTV India
कंपनी पहले ही कार की बुकिंग शुरू कर चुकी है और अब JLR इंडिया ने कार ग्राहकों को सौंपने का काम भी शुरू कर दिया है. जानें कितना दमदार है इंजन?
जगुआर लैंड रोवर इंडिया ने अपनी दमदार कार जगुआर एफ-पेस SVR भारत में लॉन्च कर दी है जिसकी एक्सशोरूम कीमत रु 1.51 करोड़ है. कंपनी पहले ही कार की बुकिंग शुरू कर चुकी है और अब JLR इंडिया ने कार ग्राहकों को सौंपने का काम भी शुरू कर दिया है. इस महीने की शुरुआत में ही कंपनी ने एफ-पेस एसयूवी का फेसलिफ्ट मॉडल लॉन्च किया है जो इकलौते आर-डायनामिक एस-ट्रिम में पेश की गई है और इसकी एक्सशोरूम कीमत रु 69.99 लाख रखी गई है. अब कंपनी इस लाइन-अप में एफ-पेस SVR लेकर आई है जो शानदार प्रदर्शन के हिसाब से तैयार की गई है. दावा है कि पिछले मॉडल के मुकाबले नई कार तेज़, ज़्यादा लग्ज़री और अधिक सफाई से चलने वाली है.
More Related News