
2021 जगुआर एफ-पेस SVR की बुकिंग भारत में शुरू, मिलेगा काफी दमदार इंजन
NDTV India
इस महीने की शुरुआत में ही कंपनी ने एफ-पेस SUV का फेसलिफ्ट मॉडल लॉन्च किया है जो इकलौते आर-डायनामिक एस-ट्रिम में पेश की गई है. पढ़ें पूरी खबर...
जगुआर लैंड रोवर इंडिया ने अपनी दमदार कार जगुआर एफ-पेस SVR की बुकिंग आधिकारिक रूप से भारत में शुरू कर दी है. इस महीने की शुरुआत में ही कंपनी ने एफ-पेस SUV का फेसलिफ्ट मॉडल लॉन्च किया है जो इकलौते आर-डायनामिक एस-ट्रिम में पेश की गई है और इसकी एक्सशोरूम कीमत रु 69.99 लाख रखी गई है. अब कंपनी इस लाइन-अप में एफ-पेस SVR लाने वाली है जो शानदार प्रदर्शन के हिसाब से तैयार की गई है. दावा है कि पिछले मॉडल के मुकाबले नई कार तेज़, ज़्यादा लग्ज़री और अधिक सफाई से चलने वाली होगी. कंपनी ने जहां इसकी बुकिंग शुरू कर दी है, वहीं हमारा मानना है कि नई कार भारत में जल्द ही लॉन्च की जाएगी.More Related News