2021 जगुआर एफ-पेस फेसलिफ्ट भारत में की गई लॉन्च, कीमत ₹ 69.99 लाख
NDTV India
जगुआर एफ-पेस की बिक्री पहली बार 2016 में शुरू की गई थी और तक इसे देश में पूरी तरह आयात करके बेचा जा रहा था. जानें कब शुरू हुआ घरेलू उत्पादन?
जगुआर इंडिया ने नई 2021 एफ-पेस रु 69.99 लाख एक्सशोरूम कीमत पर भारत में लॉन्च कर दी है और यह पहली बार है जब कंपनी ने क्रॉसओवर को व्यापक बदलाव दिए हैं. जगुआर एफ-पेस की बिक्री पहली बार 2016 में शुरू की गई थी और तक इसे देश में पूरी तरह आयात करके बेचा जा रहा था, इसके बाद ब्रिटेन की कार निर्माता ने एफ-पेस का उत्पादन घरेलू स्तर पर शुरू किया है और कार को सिर्फ एक वेरिएंट और एक इंजन विकल्प में पेश किया गया. 2021 जगुआर एफ-पेस के फेसलिफ्ट मॉडल को भी भारत में दोबारा इकलौते आर-डायनामिक एस वेरिएंट में लॉन्च किया गया है, लेकिन इस बार कार पेट्रोल और डीज़ल दोनों इंजन विकल्पों में आई है. हमारे बाज़ार में इसका मुकाबला मर्सिडीज़-बेंज़ जीएलसी, बीएमडब्ल्यू एक्स3, ऑडी क्यू5, वॉल्वो एक्ससी60 और लैंड रोवर रेन्ज रोवर इवोक से होने वाला है.More Related News