![2021 किआ सॉनेट और सेल्टॉस को भारत में लॉन्च किया गया](https://c.ndtvimg.com/2021-05/0gbb97a_kia-sonet-seltos-launched_625x300_01_May_21.jpg)
2021 किआ सॉनेट और सेल्टॉस को भारत में लॉन्च किया गया
NDTV India
नई किआ सॉनट की कीमतें रु. 6.79 लाख से शुरू होती हैं जबकि 2021 सेल्टॉस एसयूवी की कीमतें रु. 9.95 लाख से शुरू होती हैं. (सभी कीमतें, एक्स-शोरूम भारत).
किआ इंडिया ने आधिकारिक तौर नई सॉनेट सबकॉम्पैक्ट एसयूवी और सेल्टॉस कॉम्पैक्ट एसयूवी की कीमतों की घोषणा की है. नई किआ सॉनेट की कीमतें रु. 6.79 लाख से शुरू होती हैं जबकि 2021 सेल्टोस एसयूवी की कीमतें रु. 9.95 लाख से शुरू होती हैं. (सभी कीमतें, एक्स-शोरूम भारत). दोनों कारें अब किआ के नए ब्रांड लोगो के साथ आती हैं. सॉनेट और सेल्टॉस में अब कुल मिलाकर 10 और 17 वेरिएंट हैं, जिसमें ऑटोमौटिक वेरिएंट के लिए पैडल शिफ्टर्स शामिल हैं. इसके अलावा, दक्षिण कोरियाई कंपनी ने नई सेल्टॉस पर iMT तकनीक भी पेश की है.More Related News