
2021 ऑडी Q5 फेसलिफ्ट के लॉन्च की तारीख का ऐलान हुआ
NDTV India
कार निर्माता ने SUV की बुकिंग रु 2 लाख की टोकन राशि के साथ पहले ही शुरू कर दी है.
ऑडी इंडिया ने आखिरकार 2021 ऑडी Q5 फेसलिफ्ट के लॉन्च की तारीख की घोषणा कर दी है, जो 23 नवंबर, 2021 को देश में बिक्री पर जाएगी. ऑडी ने जून 2020 में वैश्विक स्तर पर फेसलिफ़्टेड क्यू5 को दिखाया था. हालाँकि, कंपनी को COVID-19 महामारी द्वारा लगाई गई चुनौतियों के कारण लॉन्च को स्थगित करना पड़ा. कार निर्माता ने अक्टूबर में भारत में नई Q5 की स्थानीय असेंबली शुरू की, और SUV के लिए बुकिंग भी ₹ 2 लाख की टोकन राशि के साथ शुरू हो गई है.
More Related News