2021 ऑडी ई-ट्रॉन GT इलेक्ट्रिक कूपे भारत में लॉन्च, शुरुआती कीमत ₹ 1.8 करोड़
NDTV India
कंपनी की तरफ से यह तीसरी इलेक्ट्रिक कार है जिससे भारतीय बाज़ार में ऑडी का लग्ज़री-ईवी पोर्टफोलिया सबसे बड़ा हो गया है. जानें कितनी दमदार है ई-ट्रॉन GT?
ऑडी इंडिया ने भारत में नई ई-ट्रॉन GT चार दरवाज़ों वाली कूपे लॉन्च कर दी है जिसकी शुरुआती कीमत रु 1.8 करोड़ है जो इसके क्वात्रो वेरिएंट की कीमत है, टॉप मॉडल आरएस के लिए कार की कीमत रु 2.05 करोड़ तक जाती है. कंपनी की तरफ से यह तीसरी इलेक्ट्रिक कार है जिससे भारतीय बाज़ार में ऑडी का लग्ज़री-ईवी पोर्टफोलिया सबसे बड़ा हो गया है. भारत में इस कार को पूरी तरह आयात किया गया है और इसका उत्पादन जर्मनी में ऑडी के बोलिंजर हॉफ प्लांट में किया जा रहा है. इसी साल फरवरी में इस कार को दुनिया के सामने पेश किया गया था. वैश्विक बाज़ार में ऑडी ई-ट्रॉन GT क्वात्रो और आरएस वेरिएंट्स में उपलब्ध है और भारत में भी इसके दोनों वर्जन लॉन्च किए गए हैं.