
2021 इसुज़ु डी-मैक्स वी-क्रॉस के वेरिएंट, फीचर्स और रंगों की जानकारी हुई लीक
NDTV India
बाज़ार में लॉन्च से पहले, इसुज़ु डी-मैक्स वी-क्रॉस पिकअप के ब्रोशर की तस्वीरें सामने आई हैं. इसमें फीचर्स और रंगों के अलावा कई तरह की जानकारियां मिली हैं.
इसुज़ु मोटर्स बहुत जल्द भारतीय बाजार में बीएस 6 डी-मैक्स वी-क्रॉस लॉन्च करने के लिए तैयार है. उससे पहले, पिकअप एसयूवी के ब्रोशर की तस्वीरें ऑनलाइन सामने आई हैं जिसमें कार के फीचर्स और रंग समेत कई तरह की जानकारी है. इस महीने की शुरुआत में, कंपनी ने नई वी-क्रॉस की एक झलक वेबसाइट और सोशल मीडिया हैंडल पर दिखाई थी, जिसमें कहा गया था कि कार का लॉन्च करीब ही है. लीक हए ब्रोशर के अनुसार, इसुज़ु डी-मैक्स वी-क्रॉस दो वेरिएंट - 2WD Z और 4WD Z प्रेस्टीज में आएगी. 5-सीटर एसयूवी पिकअप सात रंगों- कॉस्मिक ब्लैक, स्प्लैश व्हाइट, टाइटेनियम सिल्वर, सिल्की व्हाइट पर्ल, स्पाइनल रेड, सैफायर ब्लू और गैलेंटा ग्रे में पेश की जाएगी.More Related News