
2021 इंडियन ब्लू बुक रिपोर्ट: महामारी के दौरान क्यों प्रभावित हुई कारों की बिक्री
NDTV India
2021 की भारतीय ब्लू बुक रिपोर्ट में कहा गया है कि महामारी के कारण प्रभावित होने वाले सबसे बड़े उद्योगों में से एक ऑटो उद्योग रहा. नई और पुरानी कार दोनों उद्योगों में बिक्री में गिरावट देखी गई.
इंडियन ब्लू बुक, जो ऑटो उद्योग के लिए सबसे भरोसेमंद मूल्य निर्धारण गाइडों में से एक रही है, ने अपनी वार्षिक रिपोर्ट जारी की है, जो ऑटो सेक्टर में विशेष रूप से इस्तेमाल की गई कार बाज़ार का विश्लेषण प्रस्तुत करती है. यह रिपोर्ट हमें COVID-19 महामारी के प्रभावों के बारे में भी जानकारी देती है. 2021 की IBB रिपोर्ट बताती है कि महामारी के कारण प्रभावित होने वाले सबसे बड़े उद्योगों में से एक ऑटो उद्योग रहा है. जबकि नई और पुरानी कार दोनों उद्योग में ही बिक्री में गिरावट देखी गई, कई कारणों से नई कार उद्योग को गंभीर रूप से प्रभावित किया.More Related News