
2020 जेएनयू हिंसा मामले में किसी की गिरफ़्तारी नहीं हुईः केंद्र सरकार
The Wire
पांच जनवरी 2020 की रात कुछ नकाबपोशों ने जेएनयू कैंपस में घुसकर विभिन्न हॉस्टलों में तोड़फोड़ की थी. उपद्रवियों ने छात्रों और कुछ शिक्षकों को बर्बर तरीके से पीटा भी था. इस हिंसा में जेएनयू छात्रसंघ अध्यक्ष ओईशी घोष समेत 30 से अधिक लोग घायल हुए थे.
नई दिल्लीः केंद्र सरकार ने मंगलवार को लोकसभा में बताया कि जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (जेएनयू) में 2020 में हुई हिंसा के मामले में दिल्ली पुलिस ने किसी को गिरफ्तार नहीं किया है. केंद्रीय गृहराज्य मंत्री नित्यानंद राय ने डीएमके सांसद दयानिधि मारन के सवाल के लिखित जवाब में कहा कि दिल्ली पुलिस ने बताया कि जनवरी 2020 में जेएनयू परिसर में हुई हिंसा के संबंध में वसंत कुंज (उत्तर) थाने में दर्ज तीन मामलों की जांच के लिए अपराध शाखा के विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया गया है. उन्होंने कहा, ‘जांच में गवाहों से पूछताछ, सीसीटीवी फुटेज इकट्ठा करना और उनका विश्लेषण कर चिह्नित संदिग्धों से पूछताछ शामिल है. दिल्ली पुलिस के अनुसार इन मामलों में किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है.’ दिल्ली पुलिस ने हालांकि हिंसा के बाद चार एफआईआर दर्ज करने की बात कही थी.More Related News