
2020 के मुकाबले 65 फीसदी ज्यादा रहा मई का GST कलेक्शन, लगातार आठवें महीने 1 लाख करोड़ के पार
ABP News
मई, 2021 में जीएसटी संग्रह पिछले साल के समान महीने की तुलना में 65 प्रतिशत अधिक है. मई, 2020 में जीएसटी संग्रह 62,009 करोड़ रुपये रहा था.
नई दिल्ली: सरकार का माल एवं सेवा (जीएसटी) संग्रह (कलेक्शन) मई में 1.02 लाख करोड़ रुपये रहा है. यह लगातार आठवां महीना है, जबकि जीएसटी संग्रह का आंकड़ा एक लाख करोड़ रुपये से अधिक रहा है. इन आंकड़ों से पता चलता है कि कोविड-19 संक्रमण की दूसरी लहर का अर्थव्यवस्था पर प्रभाव सीमित रहा है. मई, 2021 में जीएसटी संग्रह पिछले साल के समान महीने की तुलना में 65 प्रतिशत अधिक है. मई, 2020 में जीएसटी संग्रह 62,009 करोड़ रुपये रहा था. पिछले साल कोविड-19 महामारी की वजह से राष्ट्रीय स्तर पर लॉकडाउन से आर्थिक गतिविधियां प्रभावित हुई थीं. इससे जीएसटी संग्रह में भी गिरावट आई थी.More Related News