![2019 में लापता हुई थी चार साल की बच्ची, अब सीक्रेट रूम में सीढ़ियों के नीचे मिली](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/17/8f4d70ca189c474b640f230a89a36fb5_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
2019 में लापता हुई थी चार साल की बच्ची, अब सीक्रेट रूम में सीढ़ियों के नीचे मिली
ABP News
बच्ची के अपहरणकर्ता लगातार दो साल तक पुलिस को चकमा देते रहे हैं. पुलिस के मुताबिक वे पुलिस से कहते रहे कि उन्हें नहीं पता बच्ची कहां है.
न्यूयॉर्क: दो साल से अधिक समय से लापता छह साल की बच्ची न्यूयॉर्क के ग्रामीण राज्य (rural New York state) में एक घर में सीढ़ियों के नीचे एक "अंधेरे और गीले" अस्थायी कमरे में मिली. अमेरिकी पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी.
पैसली शुल्टिस (Paislee Shultis) के चार साल की उम्र में 2019 में लापता होने की सूचना पुलिस को मिली थी, उस समय अधिकारियों को उसके जैविक माता-पिता, किम्बर्ली और किर्क पर संदेह था कि उन्होंने बच्ची की कस्टडी खोने के बाद उसका अपहरण कर लिया. लड़की जहां से लापता हुई थी वहां से 150 मील (240 किमी) से अधिक की दूरी पर उसे "एक गुप्त स्थान" में रखा गया था.
More Related News