
2019 के एनएसओ मालवेयर अटैक के 1,400 प्रभावितों में सरकारी अधिकारी शामिल थे: वॉट्सऐप सीईओ
The Wire
वॉट्सऐप के मुख्य कार्यकारी अधिकारी विल कैथकार्ट ने कहा है कि उन्हें 2019 में वॉट्सऐप यूज़र्स पर हुए हमले और लीक डेटा के आधार पर पेगासस प्रोजेक्ट की रिपोर्टिंग में समानता दिखती है. 2019 में वॉट्सऐप यूज़र्स पर हुए पेगासस हमले को लेकर फेसबुक के स्वामित्व वाली कंपनी ने एनएसओ ग्रुप पर मुक़दमा किया है.
नई दिल्ली: दुनियाभर के सरकारी अधिकारी भी उन 1,400 वॉट्सऐप यूज़र्स में शामिल थे जिन पर साल 2019 में इजरायल के एनएनओ ग्रुप के पेगासस स्पायवेयर से हमले का प्रयास किया गया था. वॉट्सऐप के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) विल कैथकार्ट ने द गार्जियन को दिए एक इंटरव्यू में यह खुलासा किया है. इसके साथ कैथकार्ट ने यह भी कहा कि उन्हें 2019 में वॉट्सऐप यूज़र्स के खिलाफ हमले और लीक डेटा के आधार पर पेगासस प्रोजेक्ट की रिपोर्टिंग में समानता नजर आती है. बता दें कि, साल 2019 में वॉट्सऐप यूज़र्स पर हुए पेगासस हमले को लेकर फेसबुक के तहत आने वाली कंपनी ने एनएसओ ग्रुप के खिलाफ मुकदमा किया है. बता दें कि द वायर और 16 मीडिया सहयोगियों की एक पड़ताल के मुताबिक, इजरायल की सर्विलांस तकनीक कंपनी एनएसओ के कई सरकारों के क्लाइंट्स की दिलचस्पी वाले ऐसे लोगों के हजारों टेलीफोन नंबरों की लीक हुई एक सूची में मंत्रियों, विपक्षी नेताओं, पत्रकारों, न्यायपालिका से जुड़े लोगों, कारोबारियों, सरकारी अधिकारियों, अधिकार कार्यकर्ताओं आदि शामिल हैं.More Related News