
2019 आम चुनाव में फेसबुक ने भाजपा को दी थी कांग्रेस के मुक़ाबले सस्ती विज्ञापन दर
The Wire
फेसबुक द्वारा मिली सस्ती दरों ने भारत में फेसबुक के सबसे बड़े राजनीतिक ग्राहक- भारतीय जनता पार्टी को कम धनराशि में विज्ञापनों के ज़रिये ज़्यादा मतदाताओं तक पहुंचने में मदद की.
यह द रिपोर्टर्स कलेक्टिव और एड वॉच द्वारा की जा रही चार लेखों की शृंखला का तीसरा भाग है. पहला और दूसरा भाग यहां पढ़ें.
नई दिल्ली: फेसबुक का गणितीय गणना मॉडल (एल्गोरिदम) भारत की सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी के लिए दूसरे राजनीतिक दलों की तुलना में विज्ञापन करने का दाम कम रखता है. यह बात 22 महीनों और 10 चुनावों के दौरान विज्ञापन खर्चों के एक विश्लेषण से सामने आई है.
लोकसभा चुनाव समेत 10 में से 9 चुनावों, जिनमें भाजपा को जीत मिली, में पार्टी के लिए उसके विपक्षियों की तुलना में विज्ञापन दर कम रखी गई. इस तरजीही शुल्क ने भारत में फेसबुक के सबसे बड़े राजनीतिक ग्राहक भाजपा को कम पैसे में ज्यादा वोटरों तक पहुंचने में मदद पहुंचाई. इसने चुनाव अभियानों में भाजपा को फायदे की स्थिति में पहुंचाने का काम किया.
पिछले एक साल में भारत के एक गैर-लाभकारी मीडिया संगठन द रिपोर्टर्स कलेक्टिव (टीआरसी) और सोशल मीडिया पर राजनीतिक विज्ञापनों का अध्ययन करने वाले एड वॉच ने भारत में होने वाले चुनावों पर फेसबुक की राजनीतिक विज्ञापन नीतियों के प्रभाव का आकलन करने के लिए फरवरी 2019 से नवंबर 2020 तक फेसबुक पर डाले गए सभी 5,36,070 राजनीतिक विज्ञापनों के डेटा का विश्लेषण किया.