![2013 स्पॉट फिक्सिंग पर श्रीसंत ने दिया बड़ा बयान- मैं 10 लाख रुपये के लिए ऐसा क्यों करूंगा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/07/22/626ec9e7e1d07a0902cb94a7ad9d9cc1_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
2013 स्पॉट फिक्सिंग पर श्रीसंत ने दिया बड़ा बयान- मैं 10 लाख रुपये के लिए ऐसा क्यों करूंगा
ABP News
2013 में हुए स्पॉट फिक्सिंग को लेकर भारतीय टीम के गेंदबाज श्रीसंत ने अपनी चुप्पी तोड़ी है. फिक्सिंग के दौरान दस लाख रुपये को लेकर उन्होंने बड़ा बयान दिया है.
नई दिल्लीः 2013 स्पॉट फिक्सिंग को लेकर टीम के तेज गेंदबाज ने श्रीसंत ने अपनी चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने कहा कि मैं दस लाख रूपये के लिए ऐसा क्यों करुंगा. अंग्रेजी वेबसाइट स्पोर्ट्स क्रिडा से बात करते हुए श्रीसंत ने दस लाख रुपये को छोटी रकम साबित करते हुए कहा कि जब मैं एक पार्टी करता हूं तो दो-दो लाख रूपये का बिल आ जाता है. इस दौरान उन्होंने कहा कि मैं लोगों को मदद करते रहता हूं ऐसे में उन सभी के दुआओं के कारण ही मैं इससे बरी होकर बाहर निकल पाया हूं.
बता दें कि साल 2013 में जब राजस्थान रॉयल्स के कुछ खिलाड़ियों का नाम स्पॉट फिक्सिंग में आया था तो उस वक्त क्रिकेट जगत में सनसनी फैल गई थी. इस फिक्सिंग के दौरान जिस खिलाड़ी का नाम सबसे ज्यादा चर्चा में आया था उसमें तेज गेंदबाज एस श्रीसंत शामिल थे. मामला सामने आने के बाद श्रीसंत के खेलने पर प्रतिबंध लगा दिया गया था. प्रतिबंध की सजा काटने के बाद श्रीसंत दोबारा मैदान पर आ चुके हैं यौप केरल की ओर से घरेलू क्रिकेट में हिस्सा भी लिया है.