2012 लंदन ओलंपिक मशाल वाहक पिंकी करमाकर की दयनीय हालत, असम के चाय बागान में काम करने को मजबूर
ABP News
Pinki Karmakar News: 28 जून, 2012 को नॉटिंघमशायर में आयोजित लंदन ओलंपिक मशाल रिले में भाग लेने के बाद स्वदेश लौटने पर, पिंकी का डिब्रूगढ़ हवाई अड्डे पर जोरदार स्वागत किया गया.
Pinki Karmakar News: असम के डिब्रूगढ़ जिले की पिंकी करमाकर को लंदन ओलंपिक में मशाल ले जाने के लिए भारत के प्रतिनिधि के रूप में चुना गया था. डिब्रूगढ़ में बोरबोरूआ चाय बागान की दसवीं कक्षा की छात्रा, लंदन 2012 ओलंपिक के आधिकारिक विरासत कार्यक्रम, अंतर्राष्ट्रीय प्रेरणा कार्यक्रम के तहत अपने सामुदायिक कार्य की मान्यता में ओलंपिक मशाल रिले के लिए चुने गए 20 देशों में भारत की एकमात्र प्रतिनिधि थी. नॉटिंघमशायर में आयोजित ओलंपिक मशाल रिले में लिया हिस्साMore Related News