
'200 हल्ला हो' फिल्म में गैंगस्टर के किरदार में नजर आएंगे साहिल खट्टर, दमदार एक्टिंग देख खड़े हो जाएंगे रोंगटे
NDTV India
सार्थक दास गुप्ता द्वारा निर्देशित और लिखी गई सच्ची घटना पर आधारित फिल्म 200-हल्ला हो को लेकर लोगों में क्रेज जाग रहा है. फैंस इस फिल्म के रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
सार्थक दास गुप्ता द्वारा निर्देशित और लिखी गई सच्ची घटना पर आधारित फिल्म '200-हल्ला हो' (200 Halla Ho) को लेकर लोगों में क्रेज जाग रहा है. फैंस इस फिल्म के रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. वहीं इस फिल्म में अहम किरदार में नजर आने वाले जाने-माने यूट्यूबर, शो होस्ट और एक्टर साहिल खट्टर ने NDTV इंडिया के खास बात जीत के दौरान उन्होंने फिल्म को लेकर अपना पर्सनल एक्सपीरियंस शेयर किया है कि कैसे उन्होंने इस फिल्म में इस किरदार को किया. बता दें कि इस फिल्म में अमोल पालेकर कमबैक कर रहे हैं. उनके अलावा फिल्म में बरुण सोबती हैं और रिंकू राजगुरू भी अहम किरदार में नजर आएंगेMore Related News