
200 करोड़ रंगदारी केस : तिहाड़ जेल से ही जैकलीन को कॉल करता था सुकेश, ऐसे बनाया था उन्हें टारगेट
NDTV India
एजेंसी के मुताबिक जब जैकलिन सुकेश के झांसे में आने लगी तो उसे महंगे फूल और चॉकलेट गिफ्ट के तौर पर भेजना शुरू कर दिया.
तिहाड़ जेल से 200 करोड़ की रंगदारी वसूलने वाला सुकेश चंद्रशेखर फिल्म एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस को तिहाड़ जेल के अंदर से ही फोन करता था. एजेंसी के सूत्रों के मुताबिक, सुकेश चंदशेखर तिहाड़ जेल के अंदर से ही जैकलीन को कॉल स्पूफिंग के जरिये कॉल करता था. लेकिन खुद की पहचान और ओहदा कुछ और काफी बड़ा बताकर बात करता था.More Related News