
20 Years Of Gadar: अनिल शर्मा बोले- ये फिल्म आज भी रिलीज होती तो बॉक्स ऑफिस पर हिट होती
ABP News
20 Years Of Gadar: सनी देओल और अमीशा पटेल की सुपरहिट फिल्म गदर की रिलीज को 20 साल पूरे हो गए हैं. ऐसे में फिल्म के डायरेक्टर अनिल शर्मा ने फिल्म की सबसे मुश्किल सीन को याद किया है.
20 Years Of Gadar: निर्देशक अनिल शर्मा की साल 2001 में रिलीज हुई ब्लॉकबस्टर फिल्म 'गदर एक प्रेम कथा' ने 20 साल पूरे कर लिए हैं. फिल्म निर्माता को लगता है कि सनी देओल स्टारर फिल्म अगर आज के समय में रिलीज होनी होती तो सिनेमा घरों में ही रिलीज होती. ओटीटी पर कभी रिलीज नहीं हो सकती थी. उन्होंने कहा कि अगर 'गदर' आज भी रिलीज होती तो यह बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित होती. वह फिल्म में ट्रेन की छत पर क्लाइमेक्स एक्शन सीन की शूटिंग की चुनौती को याद करते हैं. फिल्म निर्माता ने कहा कि एक चुनौतीपूर्ण दृश्य था जहां सनी देओल को मेरे बेटे उत्कर्ष (जिन्होंने फिल्म में सनी के बेटे जीता की भूमिका निभाई थी) को अपने कंधों पर ले जाना था और अमीषा पटेल के साथ ट्रेन की छत पर दौड़ना था. उत्कर्ष सनी के कंधे पर था और वह एक डिब्बे से दूसरे डिब्बे में दौड़ रहा था. ट्रेन की गति तेज थी. जब भी मैं दृश्य को याद करता हूं, तब मैं चिंतित हो जाता हूं और रोंगटे खड़े हो जाते हैं.More Related News