
20 हजार से कम कीमत वाले लेटेस्ट 5G फोन, जानिए कीमत और स्पेसिफिकेशन
ABP News
अगर आप कम बजट में शानदार 5G Smartphone खरीदना चाहते हैं तो मार्केट में 20,000 हजार के बजट में कई शानदार ऑप्शन हैं. आप अपनी पसंद और बजट के हिसाब से फोन खरीद सकते हैं.
Smartphone under 20,000: आजकल मार्केट में 20 हजार की रेंज में आपको कई शानदार स्मार्टफोन मिल जाएंगे. इन फोन में आपको 5G टेक्नोलॉजी के साथ सभी लेटेस्ट फीचर्स मिलेंगे. मिड रेंज के इन फोन में आपको 64GB तक स्टोरेज 8GB रैम और 48 मेगापिक्सल तक का कैमरा मिल रहा है. आइये जानते हैं ऐसे लेटेस्ट स्मार्टफोन कौन से हैं. Realme 8 5G- सस्ते और शानदार फीचर्स के साथ रियल मी के फोन लोगों को काफी पसंद आ रहे हैं. बात करें अगर Realme 8 5G स्मार्टफोन की तो इसे हाल ही में भारत में लॉन्च किया गया है. कंपनी ने इस 3 वेरियंट में उतारा हैं. जिसमें 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज वाले फोन की कीमत 13,999 रुपये है. ये आपके लिए काफी अच्छा फोन है. इसका 4GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज वाले फोन की कीमत 14,999 रुपये है वहीं 8GB रैम वाला फोन आपको 16,999 रुपये में मिलेगा. आप एसडी कार्ड से इसकी स्टोरेज 1टीबी तक बढ़ा सकते हैं. इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. ये फोन एंड्ऱॉयड 11 बेस्ड रियलमी यूआई 2.0 पर काम करता है. इसकी 6.5 इंच का फुलएचडी प्लस डिस्प्ले है. फोन में ऑक्टाकोर मीडियाटेक डाइमेंसिटी 700 चिपसेट और पंच होल सिस्टम दिया गया है इसकी बैटरी 5,000 mAh की हैMore Related News