20 हजार से कम कीमत में लॉन्च हुआ Infinix X1 40 एंड्रॉयड स्मार्ट टीवी, इस खास टेक्नोलॉजी से है लैस
ABP News
Infinix X1 40 स्मार्ट टीवी में ब्लू लाइट रिडक्शन टेक्नोलॉजी और EyeCare टेक्नोलॉजी का सपोर्ट मिलता है, यानी यह आपकी आंखों की भी सुरक्षा करेगा. आइए जानते हैं इसके दूसरे फीचर्स के बारे में.
Infinix का नया 40 इंच वाला स्मार्ट टीवी Infinix X1 भारत दस्तक दे चुका. इससे पहले Infinix भारत में 32 इंच और 43 इंच के स्मार्ट टीवी भारत में लॉन्च कर चुकी है. Infinix X1 40 एंड्रॉयड स्मार्ट टीवी की कीमत 19,999 रुपये है, हालांकि यह कीमत introductory है. इस टीवी की बिक्री फ्लिपकार्ट पर शुरू हो चुकी है. अब सवाल यह है कि देश में 40 इंच के साइज में आपको कई स्मार्ट टीवी मिल जाएंगे ऐसे में Infinix का नया 40 इंच वाला नया स्मार्ट टीवी क्या वाकई पैसा वसूल है? आइए जानते हैं इस रिपोर्ट में. डिजाइन और डिस्प्लेInfinix X1 40 स्मार्ट टीवी का डिजाइन स्लिम है और यह दिखने में भी काफी अच्छा लगता है. लेकिन इसकी बिल्ट क्वालिटी को थोड़ा और बेहतर किया जाना चाहिये . इसका बेज़ेल लैस फ्रेम काफी प्रीमियम फील देता है, और टीवी देखने का मज़ा और बढ़ा देता है. इसकी बॉडी ब्लैक कलर में है. कनेक्टिविटी के लिए इसके पीछे की तरह 3HDMI पोर्ट्स, 2USB पोर्ट्स, ब्लूटूथ v5.0 और Wi-Fi की सुविधा मिलती है. पीछे से भी इसका डिजाइन साफ़ सुथरा है. इसका फुल HD डिस्प्ले काफी रिच है और इसकी ब्राइटनेस 350 है. डिस्प्ले के साथ HDR10 और HLG का सपोर्ट है. बेहतर पिक्चर क्वॉलिटी के लिए EPIC 2.0 इमेज इंजन का भी सपोर्ट है. यह टीवी 60Hz रिफ्रेश रेट से लैस है लेकिन वीडियो क्वालिटी स्मूथ रहती है. यह टीवी कई वीडियो फोर्मट्स को सपोर्ट भी करता है.More Related News