'20 सालों में जो बनाया, सब खत्म हो गया', भारत आए अफगान MP फूट-फूटकर रोए, देखें- VIDEO
NDTV India
काबुल में फंसे अपने नागरिकों को निकालने के लिए भारत को एक दिन में दो उड़ानें संचालित करने की अनुमति दी गई है. आज अफगानिस्तान से तीन अलग-अलग अन्य उड़ानों से भी भारतीय वापस लाए गए.
तालिबान से बचने के लिए काबुल से आज सुबह भारत आए 168 लोगों के दल में 24 सिखों में दो अफगान सीनेटर भी शामिल हैं. उनमें से एक सीनेटर नरेंद्र सिंह खालसा की आंखों में आँसू थे. उन्होंने भारत लाए जाने प भारत सरकार को धन्यवाद दिया है. उन्होंने इस बात पर खुशी जताई कि वो यहां सुरक्षित पहुंच गए. उन्होंने बताया कि काबुल में एयरपोर्ट तक पहुंचना बहुत मुश्किल था.More Related News