![2 मिनट में टेस्ट और 15 मिनट में नतीजे, अब घर बैठे खुद करे किट से कोरोना की जांच](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/20/95ef1db932f1a2bb1b7515fe41a31f9d_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
2 मिनट में टेस्ट और 15 मिनट में नतीजे, अब घर बैठे खुद करे किट से कोरोना की जांच
ABP News
कोवीसेल्फ भारत की पहली ऐसी खुद इस्तेमाल करने वाली रैपिड एंटीजन टेस्ट किट है जिसके जरिए 2 मिनट में टेस्ट हो पाएगा और 15 मिनट में इसके नतीजे आ जाएंगे. ये दावा किट बनाने वाली पुणे की कंपनी ने किया है.
अब आप अपने घर पर रहकर ही कोरोना की जांच कर सकते हैं, इसके लिए आपको किसी सेंटर पर जाने की आवश्यकता नहीं होगी. कोवीसेल्फ (CoviSelf) भारत की पहली ऐसी खुद इस्तेमाल करने वाली रैपिड एंटीजन टेस्ट किट है जिसके जरिए 2 मिनट में टेस्ट हो पाएगा और 15 मिनट में इसके नतीजे आ जाएंगे. ये दावा किट बनाने वाली पुणे की कंपनी ने किया है. कोरोना के खिलाफ लड़ाई में बुधार को इस टेस्ट किट को इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर) मंजूरी दी है. समाचार एजेंसी एएनआई ने किट बनाने वाली फर्म माईलैब डिस्कवरी सोल्यूशन के डायरेक्टर सुजीत जैन ने कहा- “इस किट से 2 मिनट जांच करने में लगेगा और 15 मिनट में इसके नतीजे आ जाएंगे. ये किट अगले हफ्ते के आखिर में देशभर के 7 साल दवा दुकानों और ऑनलाइन दवा साझीदारों के यहां पर उपलब्ध रहेगी. हमारा लक्ष्य देश के 90 फीसदी तक पहुंचना है.”More Related News