![2 घंटे लंबी बातचीत चली अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन और चीनी प्रेसिडेंट जिनपिंग के बीच](https://c.ndtvimg.com/2021-02/heu0icko_joe-biden_650x400_05_February_21.jpg)
2 घंटे लंबी बातचीत चली अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन और चीनी प्रेसिडेंट जिनपिंग के बीच
NDTV India
बाइडेन के अमेरिकी राष्ट्रपति बनने और डोनाल्ड ट्रंप की सत्ता से विदाई के बाद दोनों नेताओं के बीच यह पहली वार्ता थी. बाइडेन ने आगाह किया है कि अगर अमेरिका चीन के प्रति नीति को लेकर आगे नहीं बढ़ेगा तो चीन से प्रतिस्पर्धा में अमेरिका बढ़त गंवा देगा और अपना हिस्सा भी गंवा देगा
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और चीन के प्रेसिडेंट शी जिनपिंग के बीच फोन पर दो घंटे लंबी बातचीत चली. बाइडेन के अमेरिकी राष्ट्रपति बनने के बाद यह दोनों नेताओं के बीच पहली वार्ता थी. डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रपति रहने के दौरान अमेरिका और चीन के रिश्तों में आए बेहद तनाव के बीच इस वार्ता को काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है.More Related News