![2 घंटे तक हवा में उड़ता रहा ये विमान और अटकी रहीं पैसेंजर्स की सांसें, दिल थामने वाली इस उड़ान के बाद ऐसे हो पाई इमरजेंसी लैंडिंग](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/29/c47cdcd7c55c2ca45c3203ab58f0ad32_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
2 घंटे तक हवा में उड़ता रहा ये विमान और अटकी रहीं पैसेंजर्स की सांसें, दिल थामने वाली इस उड़ान के बाद ऐसे हो पाई इमरजेंसी लैंडिंग
ABP News
नेपाल में घरेलू विमान 2 घंटे तक हवा में उड़ता रहा. इस दौरान पैसेंजर्स की सांसें अटकी रहीं. काफी कोशिश के बाद इस विमान की इमरजेंसी लैंडिंग हो पाई.
काठमांडूः हवाई जहाज का सफर कभी-कभी दिल की धड़कनें बढ़ा देता है. कुछ ऐसा ही एख मामला सोमवार को नेपाल में देखने को मिला. लैंडिंग गियर में गड़बड़ी के कारण विमान दो घंटे तक आसमान में चक्कर काटता रहा. बाद में बुद्ध एयर के इस विमान को बिराटनगर की जगह काठमांडू में लैंडिंग करवाया गया. इस दौरान विमान में सवार तिहत्तर लोगों की सांसे अटकी रही. आखिरकार दो घंटे की मशक्कत के बाद जब लैंडिंग हुई तो लोगों की जान में जान वापस आई. क्या है पूरा मामला समझिए...
मामला नेपाल की राजधानी काठमांडू के त्रिभुवन एयरपोर्ट की है. विमान जैसे ही लैंड करता है लोग तालियां बजाते हैं. जमीन पर खड़े अधिकारी हरकत में आते हैं. विमान के लैंड करते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ी और एंबुलेंस तेजी से विमान की तरफ भागते है. विमान लैंड करते ही हर कोई खुश नजर आता है.