2 अक्टूबर पर नेटिजन्स को दोबारा याद आई दृष्यम, सोशल मीडिया पर फिर वायरल हुआ फिल्म का यह सीन
ABP News
सोशल मीडिया पर आज दृष्यम फिल्म का मीम वायरल हो रहा है. लोग फिल्म की तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन दे रहे है कि आज के दिन विजय अपने परिवार के साथ पणजी गया था.
आज 2 अक्टूबर है. यह दिन कई यादगार मौकों से भरा हुआ है. आज ही के दिन भारत के दो महान नेता महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री का जन्म हुआ था. इसके अलावा 2 अक्टूबर साल 2014 में स्वच्छ भारत मिशन अभियान की शुरूआत हुई थी. हालांकि मीम लवर्स के लिए यह दिन अलग वजह से खास है. मीम लवर्स के लिए यह वह दिन है जब दृष्यम फिल्म का किरदार विजय अपने परिवार के साथ पणजी में सत्संग में भाग लेने के लिए जाता है. सोशल मीडिया पर हर साल इसे लेकर काफी कंटेट वायरल होता है.
साल 2015 में रिलीज हुई दृष्यम फिल्म में, अजय देवगन ने विजय सलगांवकर का किरदार निभाया था. इस फिल्म में अजय देवगन 2 अक्टूबर के दिन परिवार के साथ पणजी जाने का झूठा बहाना बनाते हैं और पूरी फिल्म के दौरान वह अलग-अलग कैरेक्टर के सामने 2 अक्टूबर की तारीख को दोहराते हैं. फिल्म रिलीज होने के बाद यह सीन सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. अब हर साल 2 अक्टूबर को सोशल मीडिया पर फिल्म से जुड़े सीन और मीम खुब शेयर होते हैं.