![1983 World Cup Anniversary: सेमीफाइनल का भी भरोसा नहीं था, पर कपिल की स्पीच ने सब बदल दिया, श्रीकांत का खुलासा, Video](https://i.ndtvimg.com/i/2016-12/kris-srikkanth_650x400_71482302189.jpg)
1983 World Cup Anniversary: सेमीफाइनल का भी भरोसा नहीं था, पर कपिल की स्पीच ने सब बदल दिया, श्रीकांत का खुलासा, Video
NDTV India
25 जून को साल 1983 में कपिल देव (Kapil Dev) की कप्तानी में जीते गए वर्ल्ड कप (1983 World Cup) की 38वीं सालगिरह थी. खिताबी जीत आयी, तो भारत में क्रिकेट रूपी क्रांति आ गयी. गली, सड़कों, छतों से लेकर चप्पे-चप्पे क्रिकेट से गुलाजर हो गए
गुजरा शुक्रवार भारतीय क्रिकेट इतिहास के लिहाज से इतना बड़ा दिन था, जो हमेशा स्वर्ण अक्षरों में अंकित रहेगा. जिसके रोचक किस्से कहानियां आने वाली तमाम पीढ़ियों में रवानगी और जोश का संचार करता रहगेा. फिर से याद दिला दें 25 जून को साल 1983 में कपिल देव (Kapil Dev) की कप्तानी में जीते गए वर्ल्ड कप (1983 World Cup) की 38वीं सालगिरह थी. खिताबी जीत आयी, तो भारत में क्रिकेट रूपी क्रांति आ गयी. गली, सड़कों, छतों से लेकर चप्पे-चप्पे क्रिकेट से गुलाजर हो गए. बहरहाल, इस मौके पर विश्व कप जीतने वाली भारतीय टीम के सदस्यों ने NDTV से खास बातचीत की और कई किस्से-कहानियां साझा की.More Related News