
1983 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में यशपाल शर्मा ने लगाया बैठकर आसमानी छक्का, इंग्लैंड गेंदबाज भी रह गया था हैरान- Video
NDTV India
यशपाल शर्मा (Yashpal Sharma) ने इंग्लैंड के खिलाफ 1983 सेमीफाइनल (1983 World Cup Semi Final Vs England) में यशपाल ने 115 गेंद का सामना करते हुए 61 रन की पारी खेली थी
1983 विश्व कप (1983 World Cup) विजेता यशपाल शर्मा (Yashpal Sharma) का आज सुबह दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया है. शर्मा 66 साल के थे. 1983 विश्व कप में यशपाल शर्मा की बल्लेबाजी काफी यादगार रही थी. खासकर सेमीफाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ उन्होंने जिस अंदाज में बल्लेबाजी की थी, उसने उस जमाने में हर किसी को हैरान कर दिया था. इंग्लैंड के खिलाफ 1983 सेमीफाइनल (1983 World Cup Semi Final Vs England) में यशपाल ने 115 गेंद का सामना करते हुए 61 रन की पारी खेली थी. अपनी पारी में उन्होंने 3 चौके और 2 छक्के जमाए थे. अपनी पारी के दौरान उन्होंने इंग्लैंड तेज गेंदबाजों पर जिस खूबसूरत अंदाज में शॉ़ट लगाया था उसे देखकर हर कोई हैरान हो गया था.More Related News