1965 के बाद पहली बार सूखी यमुना, हरियाणा ने दिल्ली के हक का पानी रोका : राघव चड्ढा
NDTV India
हरियाणा की सरकार से कहना चाहूंगा कि दिल्लीवालों के हक का पानी मत मारो, यह हमारा अधिकार है.1965 के बाद पहली बार वजीराबाद बैराज पर यमुना नदी का स्तर इतना गिरा है.
हरियाणा ने दिल्ली के हक का 120 MGD पानी रोक लिया है, इसके चलते नदी सूख गई है. पानी लगभग 7.5 फीट नीचे चला गया है. स्केल पर एक फुट भी पानी कम होता है तो दिल्ली में त्राहिमाम हो जाता है. हरियाणा की सरकार से कहना चाहूंगा कि दिल्लीवालों के हक का पानी मत मारो, यह हमारा अधिकार है.1965 के बाद पहली बार वजीराबाद बैराज पर यमुना नदी का स्तर इतना गिरा है. हरियाणा जान-बूझकर पानी नहीं छोड़ रहा. हरियाणा और हिमाचल में नदी का स्तर पहले जैसा ही है, अच्छा खासा है- सेंट्रल, वेस्ट और साउथ दिल्ली में जल संकट है. सेंट्रल दिल्ली में प्रधानमंत्री निवास भी आता है. राष्ट्रपति भवन भी आता है सुप्रीम कोर्ट, हाईकोर्ट भी आते हैं और जजों के घर आते हैं. अंतरराष्ट्रीय दूतावास आता है. हमने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की है और हमें उम्मीद है कि सुप्रीम कोर्ट बहुत जल्द कार्रवाई करेगा.More Related News