1956 पॉर्श 356A के अगले हिस्से में टायर की जगह लगी हैं स्कीस, खास वजह से बनी
NDTV India
यूके आधारित चेसी डिज़ाइन इंजीनियर कीरोन ब्रैडली ने इस शानदार कार को बनाकर तैयार किया है और यह अपने आप में बेहतरीन काम का एक नमूना है. पढ़ें पूरी खबर...
वेलकरी रेसिंग के आगामी प्रोजैक्ट 356 वर्ल्ड रैली आइस चैलेंज की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. रेसर से लेकर फिलेंथ्रोपिस्ट तक रीनी ब्रिंकरहॉफ इस मुकाबले में अपनी सातवीं रेस पूरी करने जा रही हैं, वो चाइल्ड ट्रैफिकिंग यानी बच्चों का अवैध व्यापार करने के खिलाफ अभियान भी चलाती हैं और उनके नाम पोलर ऐक्सप्लोरेशन में वर्ल्ड रिकॉर्ड भी है. और अंत में आते हैं पूरी तरह री-इंजीनियर्ड 1956 पॉर्श 356A विंटेज वाहन की ओर, इसे सोलर पैनल के साथ क्रीवास बार दिए गए हैं ताकि अंटार्कटिक की चुनौतीपूर्ण राहों पर और किसी भी मौसम में इसे चलाया जा सके. बेहद कठिन और खतरनाक 573 किमी की यह रेस 5 दिसंबर 2021 से शुरू होने वाली है.