
19 जुलाई से शुरू हो सकता है संसद का मॉनसून सत्र, कोरोना की दूसरी लहर पर सरकार को घेरेगा विपक्ष
ABP News
संसद का मॉनसून सत्र 19 जुलाई से शुरू होने की संभावना है. सत्र के दौरान संसद परिसर में कोविड से जुड़े सभी प्रोटोकाल का पालन किया जाएगा.
नई दिल्लीः संसद का मॉनसून सत्र 19 जुलाई से शुरू होने की संभावना है. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में संसदीय मामलों से जुड़ी कैबिनेट कमिटी की पिछले हफ़्ते हुई बैठक में इस बारे में फ़ैसला लिया गया. कमिटी ने फ़ैसले से जुड़ी अपनी सिफ़ारिश राष्ट्रपति के पास भेज दी है. सिफ़ारिश में मॉनसून सत्र को 19 जुलाई से 13 अगस्त तक कराने का सुझाव दिया गया है. आज ही सत्र शुरू करने की औपचारिक घोषणा होने की भी उम्मीद है. सत्र ऐसे समय में हो रहा है जब कोरोना की दूसरी लहर से देश उबरने लगा है. दूसरी लहर के दौरान ऑक्सीजन, अस्पताल में बेड और दवाइयों की कमी के मुद्दे पर कांग्रेस समेत तमाम विपक्षी दल लगातार मोदी सरकार पर हमला कर रहे हैं. सत्र के दौरान एक बार फिर सरकार को इस मुद्दे पर घेरने की कोशिश की जाएगी. वैक्सीन दिए जाने की रफ़्तार को लेकर भी सरकार से सवाल किए जाने की उम्मीद है.More Related News