19 करोड़ की काली कमाई की मालकिन निकली महिला सरपंच, छापेमारी में मिले 72 प्लॉट्स के दस्तावेज
Zee News
रीवा जिले के हुजूर तहसील के बैजनाथ गांव की सरपंच सुधा सिंह के घर लोकायुक्त की टीम की जांच पूरी हो गई है. इस छापेमारी में अकूत संपत्ति का खुलासा हुआ है. दूसरे दिन यानी बुधवार को कुल 19 करोड़ की संपत्ति मिली. 72 प्लॉट्स के दस्तावेज मिले हैं.
रीवा: रीवा जिले के हुजूर तहसील के बैजनाथ गांव की सरपंच सुधा सिंह के घर लोकायुक्त की टीम की जांच पूरी हो गई है. इस छापेमारी में अकूत संपत्ति का खुलासा हुआ है. दूसरे दिन यानी बुधवार को कुल 19 करोड़ की संपत्ति मिली. 72 प्लॉट्स के दस्तावेज मिले हैं. जिन्हें पलटते-पलटते टीम के अधिकारियों के हांथ-पैर फूल गए. स्टाम्प शुल्क के अनुसार इनकी कीमत करीब 8 करोड़ रुपए है. लोकायुक्त एसपी राजेन्द्र कुमार वर्मा ने बताया कि छापेमारी में अब तक के दस्तावेज, जेवर आदि जब्त कर लिया गया है. ग्राम पंचायत बैजनाथ की महिला सरपंच आरोपी सुधा सिंह पति जिवेन्द्र सिंह के खिलाफ 1988 भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा के तहत मामला दर्ज किया गया है. आधी रात सर्चिंग के दौरान लोकायुक्त टीम को 72 जमीनों के दस्तावेज मिले.More Related News