![180 जिलों में पिछले 7 दिनों में कोरोना का कोई नया केस नहीं, 24 घंटे में 3 लाख मरीज उबरे: हर्षवर्धन](https://c.ndtvimg.com/2021-04/vtt6bqlg_dr-harsh-vardhan-650_625x300_08_April_21.jpg)
180 जिलों में पिछले 7 दिनों में कोरोना का कोई नया केस नहीं, 24 घंटे में 3 लाख मरीज उबरे: हर्षवर्धन
NDTV India
कोरोना का प्रकोप हर दिन के साथ घातक होता जा रहा है. पिछले 24 घंटों में देश में कोरोना के कारण सर्वाधिक मृतकों की संख्या सामने आई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा शनिवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में 4,01,078 कोरोना संक्रमण के नए केस सामने आए हैं
कोरोना के मुद्दे पर आज 25वीं ग्रुप ऑफ मिनिस्टर्स की बैठक हुई. जिसकी अध्यक्षता स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने की. इस दौरान हर्षवर्धन ने लोगों से अपील की कि वो कोरोना के टीके की सेकंड डोज जरूर लें. इस बैठक में ये जिक्र किया गया कि कोरोना मरीजों की रिकवरी बढ़ रही है पिछले 24 घंटे में 3 लाख लोग रिकवर हुए. 180 जिलों में पिछले 7 दिनों में कोई नया केस नहीं. इसके अलावा 18 जिलों में पिछले 14 दिनों से और 54 जिलों में 21 दिनों से, 32 जिलों में 28 दिनों से नए केस नहीं है.More Related News