18 साल से ऊपर के लोग आज से करा सकेंगे कोरोना वैक्सीन के लिए रजिस्ट्रेशन
NDTV India
कोविड-19 वैक्सीन लगवाने के इच्छुक 18 से 45 साल की उम्र के लोगों के लिए कोविन वेब पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन आज शाम 4 बजे से शुरू होगा. बता दें कि देश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में अचानक आई तेजी के मद्देजनजर 18 साल के अधिक उम्र के सभी लोगों को एक मई से टीका लगाने का फैसला लिया है. कोविन पोर्टल के अलावा आरोग्य सेतु एप के माध्यम से भी रजिस्ट्रेशन करवाया जा सकता है.
कोविड-19 वैक्सीन लगवाने के इच्छुक 18 से 45 साल की उम्र के लोगों के लिए कोविन वेब पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन आज शाम 4 बजे से शुरू होगा. बता दें कि देश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में अचानक आई तेजी के मद्देजनजर 18 साल के अधिक उम्र के सभी लोगों को एक मई से टीका लगाने का फैसला लिया है. कोविन पोर्टल के अलावा आरोग्य सेतु एप के माध्यम से भी रजिस्ट्रेशन करवाया जा सकता है. वैक्सीन लगवाने के लिये समय लेना अनिवार्य कर दिया गया है. अधिकारियों के अनुसार टीका कार्यक्रम की शुरुआत में 'अफरा-तफरी' से बचने के लिये वैक्सीन सेंटर्स पर रजिस्ट्रेशन कराने की अनुमति नहीं होगी. हालांकि 45 से अधिक उम्र के लोग टीकाकरण सेंटर पर रजिस्ट्रेशन कराकर टीका लगवा सकते हैं.More Related News