
18 साल बड़े Manish Raisinghan से अफेयर की अफवाह पर बोलीं Avika Gor- 'वो उम्र में मेरे पापा से थोड़े ही छोटे हैं'
ABP News
अविका ने कहा कि शुरुआत में वो इन अफवाहों से काफी प्रभावित हुई थीं और उन्होंने मनीष से दो हफ़्तों तक बात नहीं की थी लेकिन जब सब जगह ही ये खबरें आम हो गईं तो उन्होंने कहा कि एक-दूसरे से दूरी बनाने का कोई फायदा नहीं है.
टेलीविजन एक्ट्रेस अविका गौर(Avika Gor) अक्सर अपनी लव लाइफ की वजह से सुर्खियों में रहती हैं. उनका नाम ससुराल सिमर में उनके को-स्टार मनीष रायसिंघन के साथ काफी समय तक जुड़ा. अविका ने हाल ही में एक इंटरव्यू में कहा है कि मनीष के साथ उनकी लिंक अप की ख़बरों ने उन्हें काफी इफेक्ट किया था जिसकी वजह से दोनों ने कुछ समय के लिए दूरी भी बना ली थी और दो हफ्तों तक बात भी नहीं की थी.More Related News