
18 साल के युवक के Six पैक ऐसे सूजे कि दिखने लगा 9 महीने का प्रेग्नेंट, फिर हुआ कुछ बड़ा खुलासा
ABP News
लिथरलैंड, मर्सरीसाइड के बास्केटबॉल प्लेयर काइल कहते हैं किं, 'मुझे डायग्नोज करने के तरीके पर हंसी आई, मुझे विश्वास नहीं हुआ कि यह कैंसर था.”मैं सिक्स-पैक से नौ महीने का प्रेग्नेंट जैसा दिख रहा था.'
एक फिट और हेल्दी टीनएजर पेट में क्रैम्पस जैसा महसूस होने के बाद जब डॉक्टरों के पास गया तो वह ऐसा दिख रह था जैसे वह "नौ महीने का प्रेग्नेंट हो." लेकिन असल में उसे एक गंभीर बीमारी थी. इस युवक का नाम काइल स्मिथ है. दरअसल काइल स्मिथ को अल्ट्रासाउंड और सीटी स्कैन से पता चला कि उनके पेट में 15 सेमी का कैंसर ट्यूमर है. 18 वर्षीय स्मिथ इविंग सरकोमा से पीड़ित पाए गए थे जो एक कैंसर है और मुख्य रूप से बच्चों और युवा वयस्कों को प्रभावित करता है. इसके बाद स्मिथ को इंटेंसिव कीमोथेरेपी कोर्स से गुजरना पड़ा.
लिथरलैंड, मर्सरीसाइड के बास्केटबॉल प्लेयर काइल कहते हैं किं, "मुझे डायग्नोज करने के तरीके पर हंसी आई, मुझे विश्वास नहीं हुआ कि यह कैंसर था.”मैं सिक्स-पैक से नौ महीने का प्रेग्नेंट जैसा दिख रहा था."अगर मैं इसे और छोड़ देता तो शायद मेरे पास इलाज के लिए ऑप्शन नहीं होता."