
18 साल के अधिक उम्र के लोगों का 1 मई से वैक्सीनेशन, जानिए कब और कहां करें रजिस्ट्रेशन
Zee News
1 मई से शुरू होने वाले कोरोना टीकाकरण के तीसरे चरण के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 28 अप्रैल से शुरू होने जा रही है.
नई दिल्ली: कोविड-19 का टीका लगवाने के लिए 18 साल से अधिक उम्र के लोगों का पंजीकरण 28 अप्रैल से कोविन या आरोग्य सेतु ऐप पर शुरू होगा. यह जानकारी बृहस्पतिवार को अधिकारियों ने दी. पंजीकरण के लिए प्रक्रिया और जरूरी दस्तावेज पहले के चरण की तरह ही हैं. केंद्र सरकार ने एक मई से देश में टीकाकरण अभियान के तीसरे चरण के तहत 18 साल से अधिक उम्र के सभी लोगों को टीका लगाने की अनुमति देने की घोषणा की है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने ट्वीट किया, ‘‘ यह स्पष्ट किया जाता है कि कोविन पोर्टल 18 साल से अधिक उम्र के लोगों के पंजीकरण के लिए 24 अप्रैल तक तैयार हो जाएगा.More Related News