
18+ वैक्सीनेशन की सुस्त शुरुआत, कई जगह वैक्सीन की कमी, बड़ी बातें
The Quint
18+ Covid Vaccination: वैक्सीन की कमी की वजह सेकई राज्य टीकाकरण अभियान शुरू नहीं कर पाए हैं. Many states have not been able to start vaccination campaigns due to the lack of vaccine.
1 मई को देश में तीसरे चरण के टीकाकरण का पहला दिन रहा. तीसरे फेज में 18 से 44 साल के लोगों को टीका लगाया जाना है. वैक्सीन की कमी की वजह से कई राज्य इस चरण के लिए टीकाकरण शुरू नहीं कर पाए हैं. वहीं कुछ राज्यों में सांकेतिक तौर पर 18 वर्ष से अधिक आयु वाले लोगों को कोविड वैक्सीन लगाई गई. गुजरात जैसे कुछ राज्यों में बड़े स्तर पर तीसरे चरण का वैक्सीनेशन किया गया.आपके राज्य में कैसा रहा फेज-3 वैक्सीनेशन का पहला दिन दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में सिर्फ एक वैक्सीनेशन सेंटर पर 18 वर्ष से अधिक आयु वाले लोगों को कोरोना की वैक्सीन दी जा रही है. सीएम केजरीवाल ने इसकी जानकारी दी. हालांकि मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा कि आने वाले दिनों में दिल्ली में बड़े स्तर पर टीकाकरण की शुरुआत कुछ दिन बाद होगी. वहीं दिल्ली के प्राइवेट अस्पताल मैक्स, पंचशील पार्क में 18 वर्ष से अधिक आयु वाले लोगों को कोरोना वैक्सीन दी गई.उत्तर प्रदेश: राज्य में सिर्फ कुछ केंद्रों पर 18 वर्ष से अधिक आयु वाले लोगों के लिए कोरोना वैक्सीनेशन की शुरुआत हुई. लेकिन वैक्सीन की कमी की वजह से ज्यादातर केंद्रों पर 18 से 44 वर्ष के लोगों का वैक्सीनेशन नहीं हो सका. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हम 18 वर्ष से अधिक उम्र वाले लोगों के लिए जल्द ही वैक्सीनेशन की शुरुआत करेंगे.महाराष्ट्र: राज्य में कोरोना वैक्सीनेशन के तीसरे चरण की शुरुआत सांकेतिक तौर पर शुरू हुई. वैक्सीन की कमी के कारण मुंबई, पुणे और नागपुर के कुछ केंद्रों पर ही 18 वर्ष से अधिक आयु वाले लोगों को वैक्सीन का डोज दिया गया. मुख्यमंत्री उद्व ठाकरे ने कहा कि महाराष्ट्र में वैक्सीन की कमी होने की वजह से वैक्सीनेशन अभियान बड़े स्तर पर करना संभव नहीं है.मध्य प्रदेश: एमपी में वैक्सीन की कमी से 1 मई से 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों का वैक्सीनेशन शुरू नहीं हो सका. राज्य के मेडिकल एजुकेशन मिनिस्टर विश्वास सारंग ने कहा कि हमने 18 वर्ष से अधिक आयु वाले लोगों के वैक्सीनेशन की सभी तैयारियां पूरी कर ली है और हम जल्द से जल्द वैक्सीनेशन अभियान की शुरुआत करेंगे.राजस्थान: प्रदेश में 1 मई से 18 से 44 साल के लोगों का टीकाकरण शुरू हुआ. हालांकि अभी सिर्फ 11 जिला मुख्यालयों पर ही कोरोना की वैक्सीन लगाई जा रही है. इनमें जयपुर, जोधपुर, अजमेर, बीकानेर...More Related News