18 अक्टूबर से घरेलू फ्लाइट 100% कैपेसिटी के साथ भरेंगी उड़ान, सरकार ने जारी किया आदेश
Zee News
केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने घरेलू फ्लाइट्स को 18 अक्टूबर से 100% क्षमता के साथ उड़ान भरने की अनुमति दी.
नई दिल्ली: अगर आप भी त्योहार में अपने घर जाना चाहते हैं और फ्लाइट में टिकट नहीं मिल रही है तो आपके लिए अच्छी खबर है. त्योहारी सीजन से पहले केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने मंगलवार को घरेलू उड़ानों को लेकर बड़ा फैसला किया है. कोरोना कहर के बाद लंबे समय से 85 फीसदी की क्षमता से उड़ान भरने वाली घरेलू फ्लाइट्स अब आगामी 18 अक्टूबर से 100% क्षमता के साथ उड़ान भर सकेंगी.
मंत्रालय ने इस संबंध में एक सर्कुलर जारी किया है. इस सर्कुलर के अनुसार, अब उड़ानों में घरेलू परिचालन की क्षमता की पाबंदियों को हटाने की घोषणा की गई है. यानी अब यात्री पहले की तरह पूरे सीट पर यात्रा कर सकेंगे. फेस्टिव सीजन के ठीक पहले हुये इस घोषणा से जहां एयरलाइन्स को फायदा होगा वहीं, यात्रियों को अब त्योहार में आने-जानें में सहूलियत होगी.