
18 अक्टूबर को दो महत्वपूर्ण ग्रह बदलने जा रहे हैं अपनी चाल, कन्या में बुध तो मकर राशि में देव गुरु बृहस्पति होंगे वक्री से मार्गी
ABP News
October 2021: अक्टूबर का महीनों ग्रहों की चाल के अनुसार महत्वपूर्ण है. 11 अक्टूबर को शनि मार्गी (Shani Margi 2021) होने के बाद दो और भी महत्वपूर्ण ग्रह अपनी चाल बदलने जा रहे हैं.
October 2021: शनि वक्री से मार्गी हो चुके हैं. वर्तमान समय में चार ग्रह वक्री हैं. अक्टूबर 2021 में अब दो और महत्वपूर्ण ग्रह वक्री से मार्गी होने जा रहे हैं. ये ग्रह कब वक्री से मार्गी हो रहे हैं आइए जानते हैं.
ज्योतिष शास्त्र में ग्रहों की वक्री और मार्गी चाल को विशेष माना गया है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जब कोई ग्रह मार्गी अवस्था में होता है तो ये माना जाता है ये अपनी सीधी चाल से गति कर रहा है, वहीं जब कोई ग्रह वक्री होता है तो ये कहा जाता है ये ग्रह उल्टी चाल चल रहा है. ज्योतिष गणना के अनुसार राहु और केतु हमेशा वक्री चाल में गोचर कर करते हैं. वर्तमान में राहु और केतु को यदि छोड़ दिया जाए तो बुध और गुरु भी वक्री अवस्था में हैं. गुरु मकर राशि में शनि के साथ युति बनाकर भ्रमण कर रहे हैं. वहीं बुध ग्रह कन्या राशि के साथ गोचर कर रहा है.