1744 करोड़ की संपत्ति का हलफनामा देने वाले कांग्रेस उम्मीदवार क्यों चर्चा में हैं, पढ़ें- पूरी खबर
NDTV India
यूसुफ शरीफ का कहना है कि हम 14 भाई-बहन थे, इसलिए हमने बीच में ही स्कूल छोड़ दिया और टेंपो चलाने लगे, फिर स्क्रैप का बिजनेस किया उसके बाद रियल स्टेट का. यूसुफ ने कहा कि शुरुआत मैंने स्क्रैप्स से की, लेकिन पैसे रियल स्टेट से कमाए हैं.
बेंगलुरु ( Bangalore) के शहरी इलाके से कांग्रेस ने विधान परिषद के लिए जिन्हें अपना उम्मीदवार बनाया है, उन्होंने स्कूली शिक्षा भी हासिल नहीं की है. लेकिन चुनाव आयोग (election Commission) को तकरीबन साढ़े 1700 करोड़ रुपये की संपत्ति का हलफनामा दिया है. हलफनामे की जानकारी जैसे बाहर आई स्क्रैप डीलर यूसुफ शरीफ का नाम सभी की ज़ुबान पर चढ़ गया. 54 साल के यूसुफ शरीफ दिसंबर में होने वाले विधान परिषद के चुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार हैं. यूसुफ शरीफ ने चुनाव आयोग को दिए हलफनामे में 17 सौ 44 करोड़ रुपये की संपत्ति घोषित की है, जाहिर है अरबपति उम्मीदवार हैं लेकिन 1993 में बेंगलुरु के नजदीक कोलार में टैम्पो चलाते थे.